इंदौर
इंदौर में साइलेंट हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तीन दिन के अंदर ही तीसरा मामला आया है जिसमें साइलेंट हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। इस बार हाई कोर्ट के वकील सुभाष उपाध्याय को साइलेंट हार्ट अटैक आया। वह सुबह हाई कोर्ट पहुंचे और एक केस अटेंड करने के बाद दोपहर में अपनी कार से कुछ कागज लेने के लिए पार्किंग में गए। कार में कागज निकालने के दौरान वहीं बैठ गए और फाइल पढ़ने लगे। इस दौरान उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया और उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी ने बताया कि एडवोकेट सुभाष उपाध्याय (52) जब बहुत देर तक अपनी गाड़ी से नहीं लौटे तो उनके जूनियर वकील ढूंढते-ढूंढते उनकी कार तक पहुंचे। यहां उनके शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हो रहा था। तब जूनियर वकील ने अपने अन्य साथियों को सूचना देकर कार के पास बुलाया। इसके बाद हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी के डॉक्टर को बुलाकर चैक कराया। डॉक्टर ने प्रारंभिक चेकअप के बाद एडवोकेट उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके परिवार को सूचना दी गई।

More Stories
इंदौर हाईकोर्ट का आदेश: BRTS लेन हटाने में देरी पर कलेक्टर को फटकार, 15 दिन में कार्य पूरा करें
SIR मिशन सफल: एमपी के 10 जिलों में 100% डिजिटाइजेशन, बाकी में भी तेजी
गुगल मेंप से टारगेट सेट कर मकानो में चोरी करने वाला इंटरस्टेट चोर गिरफ्तार