कोरबा.
कोरबा के एसव्ही पावर प्लांट के बाउंड्रीवॉल से लगी मेन रोड के समीप सड़ा गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार की सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना हरदी बाजार थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही डॉग स्क्वाड और पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
शव की शिनाख्त हरदी बाजार थाना अंतर्गत ग्राम हरदी बाजार के आश्रित मोहल्ला भाटापारा निवासी सुखलाल धनवार (55) पुत्र चैतराम धनवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि मृतक को करीब एक सप्ताह पहले हरदी बाजार के आसपास देखा गया था। सुखलाल की दो पुत्री हैं, उनकी शादी हो चुकी है। सुखलाल अकेले लाठी के सहारे इधर-उधर घूमता रहता था। दो दिनों से नेवसा एसव्ही पावर प्लांट के समीप सड़क किनारे आने-जाने वालों को बदबू आ रही थी। लोग किसी जानवर के मरने की दुर्गंध के रूप में इसे देख रहे थे। हरदी बाजार थाना पुलिस की माने तो मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कराए हैं। गुमशुदगी थाने में दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

More Stories
दुर्ग व राजनांदगांव जिले के विद्यालयों का स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया आकस्मिक निरीक्षण
तुहर टोकन ऐप और ₹3100 समर्थन मूल्य से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास, मेहनत और तकनीक से नेतराम साहू बने प्रेरक चेहरा
जेठोराम और देवेंद्र दास: मेहनत, भरोसा और सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था का सुनहरा फल