December 31, 2025

तू मेरी मैं तेरा’ के बाद कार्तिक आर्यन का बड़ा कदम, इस डायरेक्टर के साथ जुड़े बड़े प्रोजेक्ट में

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई | फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. ऑडियंस को भी ये खास पसंद नहीं आई | पहले वीकेंड पर इसकी कमाई के आंकड़ों से साफ है कि फिल्म फ्लॉप हो गई है | भले ही कार्तिक की ये फिल्म पिट गई हो, लेकिन अब वो अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटने वाले हैं | इसकी लिए उन्होंने एक बार फिर डायरेक्टर कबीर खान से हाथ मिलाया है |

रोमांस और कॉमेडी करने के बाद कार्तिक आर्यन फिर से सीरियस रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं | कार्तिक आर्यन और कबीर खान एक बार फिर जबरदस्त कोलैबोरेशन करने के लिए तैयार हैं | इससे पहले कार्तिक आर्यन ने ‘चंदू चैंपियन’ में कबीर खान के साथ काम किया था. यानी ये कार्तिक और कबीर का दूसरा कोलैबोरेशन होगा |

बड़े बजट की फिल्म बनाएंगे कबीर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये प्रोजेक्ट स्पोर्ट्स एडवेंचर फिल्म होगी | साथ ही, इस बार कहानी कश्मीर के खूबसूरत बैकग्राउंड से सामने आएगी, जिसमें एक बड़ा प्रोडक्शन बजट और एक बड़ा शूटिंग प्लान होगा | हालांकि, कार्तिक और कबीर की पिछली फिल्म चंदू चैंपियन कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी | ऐसे में देखना ये होगा कि दोनों का नया प्रोजेक्ट ऑडियंस को पसंद आता है या नहीं |

फिल्म के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन

कार्तिक आर्यन इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं | एक्टर इस अनोखी स्पोर्ट्स एडवेंचर फिल्म में अपने रोल की तैयारी के लिए कड़ी ट्रेनिंग और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी करेंगे | फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 से अक्टूबर 2026 तक चलेगी यानी पूरे नौ महीने लगातार शूटिंग होगी. मेकर्स ने दुनियाभर में अच्छी लोकेशन्स पर शूटिंग करने का प्लान बनाया है | कई इंटरनेशनल लोकेशन्स पर शूटिंग का मतलब है कि कहानी का कैनवस काफी बड़ा होने वाला है | ये फिल्म साल 2027 तक रिलीज हो सकती है |