कल्कि तू कहाँ है पुस्तक का लोकार्पण एवं समीक्षा समारोह का आयोजन संपन्न

भोपाल,

चर्चित लेखक, राष्ट्रवादी चिंतक एवं भारतीय सेना के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल (डॉ.) जी. डी. बक्षी द्वारा रचित महत्वपूर्ण कृति "कल्कि तू कहाँ है" का भव्य विमोचन एवं समीक्षा समारोह आज 15 अप्रैल 2025, मंगलवार को गौरांजलि सभागार, रविंद्र भवन, भोपाल में आयोजित किया गया।

 इस अवसर पर बोलते हुए जनरल जीडी बख्शी ने कहा सनातन धर्म 10000 साल से चल रहा है और अगले हजारों साल तक चलता रहेगा कार्यक्रम में शहीद मेजर विक्रम बत्रा के पिताजी G L बत्रा ने कहा कि सैनिक देश भक्तों से भी ऊपर आते हैं क्योंकि सैनिक ही देशभक्ति को बचाते हैं इस अवसर पर साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे और निर्वाचन आयुक्त, मध्यप्रदेश मनोज श्रीवास्तव जी ने पुस्तक की समीक्षा करने के साथ अपने विचार व्यक्त किए

यह पुस्तक स्वामी प्रणवानंद  सरस्वती जी की जीवनगाथा पर आधारित है, जो अध्यात्म, राष्ट्रधर्म और मानवीय मूल्यों की रोचक व्याख्या प्रस्तुत करती है।
मुख्य अतिथि
श्रीराम तिवारी जी (निदेशक, विक्रमादित्य शोधपीठ संस्थान, उज्जैन)
अध्यक्षता
 मनोज श्रीवास्तव जी (राज्य निर्वाचन आयुक्त, मध्यप्रदेश)
विशिष्ट अतिथि
 डॉ. विकास दवे जी (निदेशक, साहित्य अकादमी, म प्र शासन, भोपाल)
कार्यक्रम संचालन
शीला मिश्रा
कार्यक्रम संयोजन
अभिषेक खरे
कार्यक्रम समन्वयक
अंशुमान खरे

विशेष- लेखक डॉ. जी. डी. बक्षी देश-विदेश में अपने राष्ट्रप्रेम और ऐतिहासिक-राजनैतिक विचारों के लिए प्रसिद्ध हैं। यह कृति भी उनके चिंतन, अनुभव और भारतीय सनातन दृष्टिकोण का अद्भुत संगम है।