JAC Will Conduct Class 8, 9 and 11 Exams This Year — झारखंड में आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षाओं को लेकर पिछले कई हफ्तों से चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि इस वर्ष तीनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ही आयोजित करेगा। वहीं अगले शैक्षणिक सत्र से परीक्षा आयोजन की पूरी जिम्मेदारी JCERT को सौंप दी जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह ने की। बैठक में शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, जेसीईआरटी के निदेशक शशि रंजन और जैक के चेयरमैन डॉ. नटवा हांसदा मौजूद थे। बैठक में जैक ने तर्क दिया कि परीक्षा की तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी हैं, इसलिए विद्यार्थियों के हित में इस बार परीक्षाओं का आयोजन JAC द्वारा ही किया जाना चाहिए। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
बैठक के दौरान शिक्षा सचिव ने स्पष्ट किया कि सामान्यतः किसी भी राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है, जबकि अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं शिक्षा विभाग या संबद्ध शैक्षणिक संस्थान आयोजित करते हैं। इसी आधार पर अगले सत्र से 11वीं तक की सभी परीक्षाएं JCERT द्वारा कराई जाएंगी। यह बदलाव परीक्षा प्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित और मानकीकृत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
विकास आयुक्त ने JAC को सख्त निर्देश दिया कि इस वर्ष 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का परिणाम 31 मार्च तक हर हाल में जारी कर दिया जाए, ताकि छात्रों के नए सत्र में प्रवेश में कोई देरी न हो। यह निर्णय छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, खासकर उस समय जब परीक्षा जिम्मेदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

More Stories
कड़ाके की ठंड लौटेगी! राजस्थान में तापमान गिरा, शेखावाटी में जारी शीतलहर चेतावनी
दिव्यांग की झोपड़ी में लगी आग, कोयला बना मिला शव, क्या दोस्त ही है कातिल?
दिल्ली-NCR Weather: ठंडी हवा और धुंध का असर बढ़ा, आज मौसम में क्या रहेगा खास?