
रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा चौक पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिस जवानों को रौंद दिया. यह खौफनाक हिट एंड रन हादसा बुधवार रात करीब 9:30 बजे हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना में ट्रैफिक जवान रज्जब खां और केशव क्षत्रिय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. रज्जब का हाथ और केशव का पैर टूट गया है. दोनों को तुरंत रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
चश्मदीदों के मुताबिक, टाटीबंध की ओर से आ रही महाराष्ट्र नंबर की तेज़ रफ्तार पिकअप ने सिग्नल तोड़ा और ट्रैफिक जवानों को जानबूझकर टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक पिकअप लेकर महासमुंद रोड की ओर फरार हो गया. इस दौरान पिकअप ने कुछ अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने वाहन नंबर ट्रेस कर लिया है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है. अधिकारी इसे गंभीर आपराधिक कृत्य मानते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजधानी में चौराहों पर ड्यूटी कर रहे जवानों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग उठने लगी है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने घटना का वीडियो या तस्वीर ली है, तो वह जांच में मदद करें.
More Stories
नक्सलवाद को लेकर गरमाई राजनीति: चंद्राकर और बैज के तीखे बयानों से बढ़ा सियासी पारा
सावधान! बारिश में बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर से बचें: सुरक्षा के लिए अपनाएं ये आसान उपाय
रेलवे नौकरी के नाम पर ठगी: बाप-बेटे ने लूटे लाखों, तीन लोग हुए शिकार