दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक एयर होस्टेस की संदिग्ध मौत से सनसनी मच गई. पेशे से एयर होस्टेस सिमरन डडवाल 22 साल की थीं. वो मूल रूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली थीं. दिल्ली में रह रही थीं और एयर इंडिया में काम करती थीं. शनिवार रात को सिमरन अपनी एक दोस्त के फ्लैट पर आई थीं. यहां उन्होंने दोस्तों संग पार्टी की. फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. दोस्त फौरन सिमरन को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई |
मामला डीएलएफ फेज- 1 का है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सिमरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जानकारी के मुताबिक, सिमरन पहले विस्तारा एअरलाइंस में काम करती थीं. दो साल से वह एअर इंडिया में होस्टेस थीं
नीतिका के दोस्तों संग की पार्टी
सिनरन शनिवार रात को गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में फ्लैट में किराये पर रहने वाली अपनी दोस्त नीतिका के पास आई थीं. नीतिका भी पेशे से एयर होस्टेस हैं. फ्लैट पर उस वक्त नीतिका के अन्य दोस्त भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर रातभर पार्टी की. सुबह करीब पांच बजे सिमरन को सांस लेने में दिक्कत हुई. इस पर दोस्त उन्हें आर्टिमिस अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |
सैंपल जांच के लिए लैब भेजे
पुलिस ने इस घटना को लेकर सिमरन डडवाल के दोस्तों से पूछताछ की. सूचना मिलने पर उसके परिजन गुरुग्राम पहुंचे. परिवार वालों ने भी कोई आरोप या शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई करेगी |

More Stories
नए साल पर जयपुर पुलिस का सख्त एक्शन प्लान, हुड़दंगियों पर कसेगा शिकंजा
बड़े पैमाने पर राहत: दिल्ली व्यापारियों को GST रिफंड और MSME को आसान कर्ज
CM योगी ने यूपी पुलिस को दिए सख्त निर्देश, गिरोहों को खत्म करने का अभियान शुरू