
टेक कंपनी गूगल ने चेटजीपीटी को टक्कर देने के लिए अपने नए एआई मॉडल, जेमिनी को लॉन्च कर दिया है। ये एआई टूल इंसानों की तरह व्यवहार करने के लिए डिजाइन किया गया है। गूगल का दावा है कि अन्य मॉडल जो हासिल कर सकते हैं ये उनसे बेहतर है। जेमिनी एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल है जो समझने, समराइजिंग करने, तर्क करने, कोडिंग और प्लानिंग करने जैसे कामों में अन्य मॉडलों से बेहतर प्रदर्शन करता है। इसे तीन वर्नज- प्रो, अल्ट्रा और नैनो में पेश किया गया है।
प्रो वर्जन पहले से ही अवेलेबल है और अल्ट्रा वर्जन अगले साल की शुरूआत में जारी किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि आज से बार्ड जेमिनी प्रो के एक बेहतर वर्जन का उपयोग करेगा, जो भारत सहित 170 देशों और क्षेत्रों में अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि 13 दिसंबर से डेवलपर्स और एंटरप्राइज कस्टमर्स गूगल अक स्टूडियो या गूगल क्लाउड वर्टेक्स अक में जेमिनी एपीआई के जरिए जेमिनी प्रो को एक्सेस कर सकेंगे।
More Stories
अब बिना टेंशन चलेगा 75,000 KM, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी दे रही बड़ी वारंटी
Realme 15 सीरीज की एंट्री तय, जल्द होगा भारत में धमाकेदार लॉन्च
स्मार्टफोन बना बच्चों की ग्रोथ में रुकावट, जानिए एक्सपर्ट की जरूरी सलाह