December 2, 2025

दिल्ली के नागरिकों के लिए खुशखबरी, अब 5 रुपये में खाना मिलेगा अटल कैंटीन में

दिल्ली | मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को तिमारपुर की संजय बस्ती में ' अटल कैंटीन ' का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि राजधानी में कोई भी शख्स भूखा न सोए। इसी दिशा में 25 दिसंबर यानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू की जाएंगी।

इस विजन के साथ काम कर रही सरकार

यहां जरूरतमंद लोगों को सिर्फ 5 रुपये में ताजा खाना मिलेगा। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार पीएम मोदी के 'गरीब कल्याण' विजन के हिसाब से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की मदद करने के लिए है। कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी, शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, लोकल विधायक सूर्य प्रकाश खत्री और बड़ी संख्या में लोकल लोग मौजूद रहे।

पहली बार दिया करोड़ों की बजट

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार ने पहली बार झुग्गियों वाले इलाकों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का स्पेशल बजट दिया है। यहां सड़क, नाली, शौचालय, पार्क, आरोग्य मंदिर और सामुदायिक सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है।

अटल कैंटीनों की खास बातें

दिल्ली में बनने वाली सभी अटल कैटीन में साफ-सुथरा सर्विस एरिया, साफ पानी, स्टेनलेस स्टील की टेबल-कुर्सिया, डिजिटल टोकन सिस्टम, रियल-टाइम सीसीटीवी मॉनिटरिंग और कचरा मैनेजमेंट की अच्छी व्यवस्था होगी। हर कैटीन में दोपहर और रात को ताजा खाना मिलेगा। भोजन की गुणवत्ता की जाच FSSAI करेगी और कर्मचारियों के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र सहित सभी मानकों का पालन करना जरूरी होगा।