
नई दिल्ली। हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम कर सकती हैं और इसलिए अपना हर संभव दांव लगाने को तैयार हैं। आखिरी दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद भारत को परेशानी हुई जिसे लेकर टीम के खिलाड़ियों ने अंपायर से कई बार शिकायत की जिसके बाद भी सुनवाई नहीं हो सकी।
इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों की दरकार है। उसने आखिरी दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रनों के साथ की है। शुरुआती एक घंटे में इंग्लैंड के बेन डकेट और जैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया है और आसानी से 100 से ज्यादा रन जोड़ दिए हैं।
नहीं मानी बात
इस दौरान भारतीय गेंदबाजों को गेंद को लेकर परेशानी हुई। गेंदबाजों की शिकायत थी की गेंद अपना आकार खो दिया है और ऐसे में इसे बदला जाना चाहिए। इसे लेकर पहले मोहम्मद सिराज ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर अंपायर से शिकायत की जिसे नकार दिया गया। सिराज ने 14वें ओवर में मैदानी अंपायर पॉल राइफल और क्रिस गैफनी से इसकी शिकायत की। उनकी शिकायत के बाद अंपायरों ने गेंद को चैक करने वाली रिंग में टेस्ट किया जिसमें वो पास हो गई इसी कारण गेंद नहीं बदली गई। गिल ने फिर दोबारा 22वें ओवर में इसकी शिकायत की, हालांकि परिणाम नहीं बदला। केएल राहुल भी इससे परेशान दिखे।
आखिरकार 27वें ओवर में रवींद्र जडेजा के कहने पर जब दोबारा गेंद का टेस्ट किया गया तो फिर अंपायरों को गेंद बदलनी पड़ी।
शार्दुल ठाकुर जब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने भी कहा कि गेंद अपना आकार बदल रही है। इस बार भी अंपायरों ने गेंद को वही रिंग में से देखा और ठाकुर की बात को नकार दिया। इससे भारतीय टीम काफी परेशान दिखी है।
पंत को हुआ नुकसान
पहली पारी में भी भारत ने इस तरह की शिकायत की थी और अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी थी। टीम के नए उप-कप्तान ऋषभ पंत ने गेंद बदलने की बात अंपायर से कही थी जिसे उन्होंने नकार दिया था। पंत ने फिर गुस्से में गेंद को फेंक दिया और इसी कारण आईसीसी ने उन्हें फटकार लगा दी।
More Stories
एजबेस्टन टेस्ट में इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ इंग्लैंड का नाम
मेलबर्न टेस्ट की बदौलत जायसवाल की रैंकिंग में छलांग
IND vs ENG: हैरी ब्रूक की बैटिंग तूफान से हिली टीम इंडिया, एजबेस्टन में मचा तहलका