गौरेला पेंड्रा मरवाही.
जिले में लड़कियों के साथ होने वाले अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में जहां एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई तो वहीं पेण्ड्रा थानाक्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है। जिले के मरवाही थानाक्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ उसी के एक रिश्तेदार के द्वारा छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है।
नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर मरवाही पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस में अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की पता तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार है। वहीं, दूसरा मामला पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के है कोटमी चौकी इलाके का है, जहां पर एक गांव में नाबालिग के साथ उसी के रिश्तेदार के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी नाबालिग के द्वारा अपने परिजनों को दी गई। जिसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ पेण्ड्रा थाने पहुचकर आरोपी के खिलाफ़ अपराध दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

More Stories
सिम्स बिलासपुर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन
दुर्ग व राजनांदगांव जिले के विद्यालयों का स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया आकस्मिक निरीक्षण
तुहर टोकन ऐप और ₹3100 समर्थन मूल्य से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास, मेहनत और तकनीक से नेतराम साहू बने प्रेरक चेहरा