क्रिकेट | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के खुश नहीं है. भारत को 14 से 16 नवंबर तक ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इसके बाद गुवाहाटी टेस्ट में तो भारत को 408 रन की करारी शिकस्त मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड गंभीर से खुश नहीं है, लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई करने की संभावना नहीं है. अगर गंभीर 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में नाकाम रहते हैं, तो इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं |
रिपोर्ट में तो कोलकाता टेस्ट के बाद पिच को लेकर दिए गए गंभीर के बयान की भी चर्चा है. “BCCI भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कोलकाता की पिच पर दिए गए बयान से पूरी खुश नहीं है, हालांकि बोर्ड फिलहाल कोई कार्रवाई करने से बच रहा है. सूत्रों के मुताबिक गंभीर के पास अभी विकल्पों की कमी के कारण उनकी जिम्मेदारी बनी रह सकती है. इस साल के अंत में अगर भारत घरेलू टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो उनकी स्थिति पर सवाल उठ सकते हैं |
कोलकाता में भारत 124 रन का पीछा करने में नाकाम रहा, जिसके बाद गंभीर ने खिलाड़ियों को जिम्मेदारी के ना खेलने पर फटकारा था. गंभीर ने हार के बाद कहा, “यही वो पिच थी जिसकी हमें तलाश थी. ये शायद ऐसी विकेट नहीं थी जहां आप बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. लेकिन अगर आप धैर्य से खेलें, तो यहां रन बनाए जा सकते हैं. इस विकेट में कोई खामी नहीं थी. ये अनप्लेयबल विकेट नहीं थी. ये ऐसी विकेट थी जहां आपकी तकनीक, मानसिक मजबूती और सबसे जरूरी आपके स्वभाव की परीक्षा होती है. बात ये है कि आपको टर्न पर खेलना आना चाहिए. हमने जो मांगा, वही हमें मिला |

More Stories
रांची में आज होगा महामुकाबला: टीम इंडिया की नई शुरुआत, रोहित-विराट पर टिकी हैं सबकी नजरें!
जब रोहित-कोहली आसपास हों तो अलग ऊर्जा का हिस्सा बनना रोमांचक: बावुमा
रोहित शर्मा के नए पार्टनर की तलाश, दो खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन चर्चा में