
रतलाम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम के नेहरू स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) पर आयोजित एमपी राईज 2025, रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जिलों में 2850 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाले औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस निवेश से 5450 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 5.45 बजे बंजली हवाई पट्टी से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
रतलाम के नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (राइज -2025) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव 21 जिलों में 2850 करोड़ के निवेश वाले उद्योगों की नींव रखेंगे। इससे 5450 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें वॉलमार्ट, एमएसएमई, न्यू झील जैसी बड़ी कंपनियां एमओयू करेंगी। एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप स्वागत उद्बोधन देंगे और न्यू झील फैशन लिमिटेड के फाउंडर दीनबंधु त्रिवेदी संबोधित करेंगे।
कॉन्क्लेव में रतलाम सहित रीवा, सागर, आलीराजपुर, पीथमपुर में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों के निर्माण का भूमिपूजन व लोकार्पण होगा। सीएम उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। कॉन्क्लेव में 854 करोड़ से 28 एमएसएमई इकाई के साथ 31.47 करोड़ के 6 राज्य क्लस्टर (निजी औद्योगिक क्षेत्र) व 152.21 करोड़ से बनाए गए 8 औद्योगिक क्षेत्र का लोकार्पण होगा। 95.25 करोड़ के राज्य क्लस्टर (निजी औद्योगिक क्षेत्र) और 89.90 करोड़ के नए औद्योगिक क्षेत्र आदि का भूमिपूजन होगा। इसमें 5000 से ज्यादा उद्योगपतियों व निवेशकों को बुलाया गया है। 243.11 करोड़ की लागत से 16 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। इसमें आलीराजपुर सीएफसी का भूमिपूजन और 11 राज्य क्लस्टर्स का लोकार्पण, एमएसएमई के तहत निवाड़ी, आगर-मालवा तथा रायसेन के नवीन डीटीआईसी कार्यालय भवनों का लोकार्पण व भूमि पूजन होगा। औद्योगिक क्षेत्र सेमरी कांकड़ जिला उज्जैन में 67.23 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नवीन उद्योग क्षेत्र का भूमिपूजन किया जाएगा। वहीं एमएसएमई विभाग से आशय पत्र, भूमि आवंटन पत्र प्राप्त करने वालों से चर्चा करेंगे। इनमें जिले के अन्य स्थानों के हितग्राही भी शामिल होंगे।
एमएसएमई विभाग के तहत निवेश करने वाली रोजगार मूलक औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र दिए जाएंगे। एमपीआईडीसी के दो हजार 850 करोड़ रुपए से अधिक निवेश करने वाली और पांच हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार देने वाली 27 औद्योगिक इकाइयों को 125 हेक्टेयर भूमि के आवंटन पत्र देंगे। कौशल विकास विभाग के तहत आकांक्षी युवाओं को रोजगार ऑफर लेटर प्रदान करेंगे। 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को 24 करोड़ रुपए ऋण लाभ का वितरण होगा। विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के 10-10 लाभार्थियों को लाभ पत्र दिया जाएगा।
More Stories
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद