
सागर: मध्य प्रदेश में विदेश से आने वाले सैलानियों की पहली पसंद बुंदेलखंड बनता जा रहा है. यहां का हेरिटेज और वाइल्डलाइफ विदेशी सैलानियों की पहली पसंद है. मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से साफ है कि विदेशी सैलानियों को खजुराहो की मूर्तिकला और ओरछा का हेरिटेज काफी पसंद आ रहा है.
इसके अलावा यहां पर पन्ना की वाइल्डलाइफ देखने के लिए भी काफी संख्या में विदेशी सैलानी पहुंचे हैं. एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में मध्य प्रदेश में कुल 13.41 करोड़ पर्यटकों ने भ्रमण किया. जबकि, 2023 में मध्य प्रदेश में 1 लाख 67 हजार विदेशी सैलानी पहुंचे. जिनमें से सबसे ज्यादा 33 हजार 131 से ज्यादा खजुराहो पहुंचे और इसके अलावा विदेशी सैलानियों ने ओरछा के हेरिटेज और पन्ना की वाइल्ड लाइफ का भी आनंद लिया.
जमकर आकर्षित कर रहा है मध्य प्रदेश
देश के दिल मध्य प्रदेश की बात करें, तो हाल ही में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा जारी पर्यटकों के आंकड़ों में मध्य प्रदेश में तेजी से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. दरअसल कोरोना महामारी के बाद देश भर में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आयी थी. लेकिन 2024 में मध्य प्रदेश सरकार की पर्यटन नीति के चलते एकदम से उछाल देखने मिला है.
विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद खजुराहो
दुनिया भर में मशहूर विश्व धरोहर स्थल खजुराहो की बात करें, तो मध्य प्रदेश आने वाले विदेशी सैलानियों की पहली पसंद खजुराहो बना है. इस साल यहां पर 33 हजार 131 विदेशी पर्यटक आए हैं. हालांकि ये आंकड़ा कोरोना महामारी के पहले से काफी कम है. कोरोना के पहले खजुराहो आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या औसत एक लाख के आसपास है. खजुराहो के बाद 13 हजार 960 विदेशी सैलानी ओरछा पहुंचे, इसके बाद 10 हजार 823 विदेशी पर्यटक ग्वालियर पहुंचे.
मध्य प्रदेश की वाइल्डलाइफ भी विदेशी सैलानियों की पसंद
विदेशी सैलानियों को मध्य प्रदेश के हेरिटेज के बाद यहां का वाइल्डलाइफ भी खूब पसंद आ रहा है. मध्य प्रदेश आने वाले विदेशी सैलानी 29 हजार 192 बांधवगढ, 19 हजार 148 कान्हा, 12 हजार 762 पन्ना और पेंच 11 हजार 272 पर्यटक पहुंचे.
देशी पर्यटकों की पहली पसंद महाकाल की नगरी उज्जैन
2024 के आंकड़ों के मुताबिक, जहां तक देशी पर्यटकों की बात करें, तो यहां पर सबसे ज्यादा देशी पर्यटक महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे, इनकी संख्या 7 करोड़ 32 लाख है. इसके अलावा भोजपुर 35.91 लाख, महेश्वर में 13.53 लाख पहुंचे.
प्रयटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि, कोरोना महामारी फैलने के कारण विदेशी पर्यटकों की संख्या गिर गई थी. लेकिन सरकार की पर्यटन नीतियों के चलते विदेशी सैलानी आने लगे हैं. खजुराहो विदेशी लोगों को खूब भाता है.''
More Stories
मध्य प्रदेश बना मॉडल स्टेट: राष्ट्रीय नगरीय सम्मेलन में मिली मान्यता
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था