
बारिश का सीजन शुरू होने के साथ ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हॉटल, रेस्टोरेंट और खाद्य दुकानोें का औचक निरीक्षण शुरू कर दी है। टीम के सदस्यों ने धमतरी स्थित हर्ष सुपर मार्ट, दीपक हॉटल बठेना, दी जिंजर लीफ रूद्री रोड, भैरूनाथ पावभाजी, सेवन स्टार रेस्टोरेंट, सोनकर चिकन सेंटर, यादव चाट सेंटर समेत अन्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान नमक, बिस्कुट, पनीर, मैदा, चायपत्ती, पका दाल, पनीर की सब्जी, बेसन, साबूदाना व विविध नमूना लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। इसी तरह रूद्री रोड स्थित भैरूनाथ पावभाजी सेंटर को मेडिकल फिटनेस बनवाने और गणेश मोमोस सेंटर, जलाराम दाबेली, रोहित एगरोल, बाबे भेल एवं गुपचुप सेंटर संचालकों को 7 दिनों के भीतर खाद्य पंजीयन बनाने के लिए निर्देशित किया गया।
More Stories
तेज रफ्तार कार ने ली जान: कोंडागांव जा रहे बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर दम तोड़ा
पंडो परिवारों की दुर्दशा पर भड़के सांसद: अधिकारियों को लताड़ा, बुनियादी सुविधाएं न होने पर जताया रोष
छात्रों से बदसलूकी पड़ी भारी: दुर्व्यवहार के आरोप में PG कॉलेज के विभाग प्रमुख को हटाया, जांच जारी