
बारिश का मौसम आते ही ताजगी का एहसास तो होता है, लेकिन साथ ही बालों से जुड़ी कई परेशानियां भी सताने लगती हैं. मानसून में हवा में नमी ज्यादा होती है, जिस कारण स्कैल्प ऑयली हो जाता है और बाल जल्दी गंदे लगने लगते हैं, बालों से ऑयल निकलने लगता है और बालों में चिपचिपाहट महसूस होती है. कई बार तो शैंपू करने के कुछ घंटों बाद ही बाल फिर से चिपचिपे और बेजान नजर आने लगते हैं.
ऐसे में मानसून में बालों को स्टाइल करना भी ठोड़ा मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी 10 रुपये में मिलने वाली कुछ ऐसी नेचुरल चीजें जो आपके बालों को बना देगें फिर से सॉफ्ट, क्लीन और चमकदार. चलिए जानते हैं इनके फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका.
नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड होता है जो सिर्फ स्कैल्प को डीप क्लीन करता है बल्कि डैंड्रफ और चिपचिपाहट से भी छुटकारा दिलाता है. इसके लिए एक कटोरी पानी में आधे से एक नींबू का रस मिलाएं और शैंपू करने के बाद आखिरी रिंस के रूप में इसका इस्तेमाल करें. ये स्कैल्प की एक्सट्रा गंदगी और तेल हटाकर बालों को साफ और मुलायम बना देता है.
दही भी है अच्छा ऑप्शन
दही भी बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए काफी अच्छा होता है. दही में मौजूद प्रोटीन, लैक्टिक एसिड और नेचुरल फैट्स बालों को गहराई से पोषण देते हैं, उन्हें मुलायम बनाते हैं और स्कैल्प को ठंडक भी देते हैं. इसके लिए आप दही का मास्क बनाकर लगा सकते हैं. 4-5 चम्मच दही लें. इसे सीधे स्कैल्प और बालों की लंबाई पर लगाएं. 20-30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.
अंडे की जर्दी का करें यूज
अंडे की जर्दी भी मानसून में बालों को सॉफ्ट बना सकती है. अंडे की जर्दी प्रोटीन से भरपूर होती है, जो बालों को प्रोटीन देती है. इसे लगाने के लिए आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से 1 या 2 अंडे लें और अंडे की जर्दी निकालकर अलग कर लें. इसे फेट कर अपने पूरे बालों में लगाएं. 15-20 मिनट के बाद शैंपू से धो लें. ये बालों को सॉफ्ट बनाने के साथ ही मजबूत भी करती है.
अलसी के बीज का जेल
अलसी के बीज भी काफी फायदेमंद है. ये बालों को मजबूत करने के साथ ही उनका टेक्सचर भी सुधारते हैं और बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाते हैं. असली के बीज में एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही ओमेगा -3, विटामिम और फैटी एसिड पाया जाता है. ये बालों की ग्रोथ के लिए भी काफी अच्छा है. इसके लिए आप बस अलसी के बीज ले और उन्हें बालों में उबाल लें जब तक की वो जेल फॉर्म में न आ जाएं. इसके बाद जेल को एक कॉटन या जाली के कपड़े से अलग कर लें. ठंडा होने के बाद पूरे बालों में अप्लाई करें. रिजल्ट आप खुद देखेंगी.
More Stories
टमाटर के सूप में चुकंदर डालें, बच्चों को मिलेगा आयरन और ग्लोइंग स्किन का फायदा
हरियाली तीज 2025: हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन
इन 5 औषधीय पत्तों की खुशबू से मिलेगा सिरदर्द में आराम, गर्मियों में हैं फायदेमंद