
ग्वालियर
ग्वालियर के बारा गांव में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी का वातावरण निर्मित हो गया था। नगर निगम ग्वालियर के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि सुबह हमें सूचना मिली की यहां एक गोदाम में आग लग गई है। हमने पानी की 4 गाड़ी एक साथ भेज दी थी। एक बार आग बुझा दी गई थी। नीचे कुछ आग रह गई थी उसमें दोबारा आग लग गई थी। जिसके बाद 3 और गाड़ियां भेजी गई। यादव के अनुसार शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। यहां पटाखे और तेल के ड्रम रखे थे। गोदाम अवैध रूप से संचालित है और सरकारी जमीन पर थी, इस पर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद