December 29, 2025

धान के भाव को लेकर बवाल, किसानों का प्रदर्शन तेज, सागर–भोपाल मार्ग पर लगी वाहनों की लंबी कतार

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में धान का सही दाम ना मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए किसानों ने सागर-भोपाल मार्ग पर चक्का जाम कर दिया | जाम के कारण रास्ते से गुरजने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. किसानों का कहना है कि जब तक धान के सही दाम नहीं मिलेंगे, रास्ते नहीं छोड़ेंगे |

एक दिन में एक हजार रुपये प्रति कुंतल दाम कम हुए

धान की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रायसेन किसानों ने शहर में दो जगहों पर चक्का जाम कर दिया. एक दिन पहले तक धान की कीमत 4 हजार रुपये प्रति कुंतल थी, लेकिन आज ही धान की कीमत में एक हजार रुपये प्रति कुंतल की कमी आई है |जिसके कारण किसानों में गुस्सा है. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं |

सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें

किसानों का कहना है कि एक ही दिन में धान के दामों में प्रति कुंतल एक हजार रुपये की कमी आने से बहुत नुकसान हो गया. किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें धान की सही कीमत नहीं मिलेगी, वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं |