January 15, 2026

भदनपुर में तीसरे दिन मेले का हुआ समापन

मैहर
मैहर के धार्मिक स्थानों में एक भदनपुर हनुमत कुंज मंदिर जहां भगवान हनुमान जी विराजमान है जहां भक्तो की मुराद पूरी होती है,हर वर्ष की तरह इस अंग्रेजी नव वर्ष में भदनपुर हनुमत कुंज में  तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन हुआ,जिसका आज समापन हो चुका है मेले की व्यवस्था में सरपंच सहित गांव के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे|