
भोपाल : मध्यप्रदेश के एनपीएस के अधीन कार्यरत सभी शासकीय सेवक जिनकी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के अंतर्गत मिसिंग क्रेडिट चालान की प्रविष्टियां उनके एनएसडीएल पीआरएएन एकाउंट में लंबित है, निराकरण 15 दिवस में करवा सकते हैं। संचालक कोष एवं लेखा डॉ. राजीव सक्सेना ने बताया है कि एनपीएस के मिसिंग क्रेडिट अंशदान की आहरण एवं संवितरण अधिकारी से समायोजन की कार्यवाही करने के लिये कोषालय स्तर पर चिन्हांकन नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में शासकीय सेवक वांछित अभिलेख एवं चालान की प्रति के साथ आहरण एवं संवितरण अधिकारी से संपर्क कर निराकरण के लिये कार्यवाही कर सकते हैं। आगामी 15 दिवस में समस्या का निराकरण नहीं कराने पर लंबित प्रकरणों की जिम्मेदारी संबंधित शासकीय सेवक/आहरण एवं संवितरण अधिकारी की होगी।
More Stories
मध्य प्रदेश में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 34 शहरों में जलभराव
सीहोर में अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के केंद्रीय मंत्री, दी सख्त नसीहत
भोपाल में तिरंगा जलाने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन