इंटरनेशनल लीग T20 का रोमांच अब अपने आखिरी चरम पर पहुंच चुका है. 30 दिसंबर को इस लीग के मौजूदा सीजन का पहला क्वालिफायर खेला गया, जिसमें डेजर्ट वाइपर्स ने मुंबई इंडियंस अमीरात का दम निकालकर फाइनल का टिकट कटाया. क्वालिफायर 1 में वाइपर्स ने 45 रन से जीत दर्ज की. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि डेजर्ट वाइपर्स को क्वालिफायर 1 में मिली जीत और उसके फाइनल में पहुंचने की वजह कौन बना? इसके पीछे की इकलौती वजह एंड्रीस गॉस रहे, जिन्होंने हाहाकारी शतक तो जड़ा ही, साथ में 2 रिकॉर्ड भी बना दिए |
एंड्रीस गॉस ने मचाया धमाल, जड़ा तूफानी शतक
एंड्रीस गॉस, अमेरिकी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. मुंबई इंडियंस अमीरात के खिलाफ क्वालिफायर 1 मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी की. एंड्रीस गॉस और फखर जमां की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी. दोनों ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 15.5 ओवर में 157 रन जोड़े. फखर जमां 69 रन बनाकर आउट हो गए मगर एंड्रीस गॉस एक छोर संभाले खड़े रहे |
एंड्रीस गॉस ने मुंबई इंडियंस अमीरात के गेंदबाजों पर अपना प्रहार जारी रखा, जो राशिद खान की गैरहाजिरी में थोड़ी हल्की दिख रही थी. SA20 शुरू होने के बाद राशिद खान वहां खेलने चले गए हैं. एंड्रीस गॉस को दूसरे छोर से डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान सैम करन का बढ़िया साथ मिला. देखते ही देखते गॉस ने अपना तूफानी शतक भी जड़ दिया |
53 गेंदों में पूरा किया शतक
एंड्रीस गॉस ने अपना शतक 53 गेंदों पर 7 छक्के और 6 चौके की मदद से पूरा किया. मगर इसके बाद भी वो रुके नहीं बल्कि और भी खतरनाक अंदाज में खेलने लगे. शतक जमाने के ठीक बाद अगली 5 गेंदों पर एंड्रीस गॉस ने 400 की स्ट्राइक रेट से 2 छक्के और 1 चौके के साथ 20 रन और अपनी इनिंग में जोड़े
चौके से ज्यादा मारे छक्के, बनाए 2 रिकॉर्ड
एंड्रीस गॉस 120 रन बनाकर आखिर तक नाबाद रहे. उन्होंने ये रन 58 गेंदों पर 206.89 की स्ट्राइक रेट से 9 छक्के और 7 चौके की मदद से बनाए. यानी अपनी इनिंग में गॉस ने चौके कम और छक्के ज्यादा मारे. गॉस की इस पारी के दम पर उनकी टीम डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 233 रन का बड़ा टोटल तो खड़ा किया ही, साथ ही उन्होंने 2 रिकॉर्ड भी बनाए. पहला ये कि उन्होंने ILT20 में अपना पहला शतक जड़ा और दूसरा ये कि उन्होंने T20 करियर में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया |
MI अमरीत को खली राशिद और पूरन की कमी, मिली हार
अब मुंबई इंडियंस अमीरात के सामने 234 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य था. मगर उसका पीछा करते हुए वो 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन ही बना सकी. जिस तरह से मुंबई इंडियंस अमीरात को ILT20 के क्वालिफायर 1 में गेंदबाजी में राशिद खान की कमी खली, ठीक वैसे ही बल्लेबाजी के दौरान निकोलस पूरन की भी खली. राशिद की तरह पूरन भी SA20 में खेल रहे हैं |
पहली फाइनलिस्ट बनी डेजर्ट वाइपर्स
डेजर्ट वाइपर्स ने मुंबई इंडियंस अमीरात को 45 रन से हराया और उसी के साथ ILT20 2025-26 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई |

More Stories
स्मृति मंधाना की कुर्सी पर खतरा! अपनी ही दोस्त ने 236 रन ठोक मचाया तहलका
चौके‑छक्कों वाला खिलाड़ी टीम से बाहर, इंग्लैंड ने किया बड़ा फेरबदल
DTC Free Bus Travel: महिलाओं के लिए अब स्मार्ट कार्ड अनिवार्य