December 2, 2025

आयोग की वेबसाइट और एप पर मिलेंगे चुनाव परिणाम

अनूपपुर
लोकसभा निर्वाचन 2024, 12-शहडोल (अ.ज.जा.) संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में की जाएगी। मतगणना के प्रत्येक चक्र के परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे। सबसे पहले प्रातः 8 बजे से डाकमत पत्र की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। लोकसभा निर्वाचन मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।