सर्दियों में घर की मिठास बढ़ाने का सबसे बेहतरीन तरीका है गाजर की खीर बनाना. यह खीर सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. गर्म दूध में पकी गाजर और मेवे शरीर को पोषण देने के साथ सर्दी में गर्माहट भी प्रदान करते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको सर्दियों में गाजर का हलवा खाने का काफी शौक होता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आप गाजर की खीर को एक बार घर में जरूर बनाएं. तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में.
सामग्री
ताजी लाल गाजर – 3 से 4 (कद्दूकस की हुई)
फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
चीनी – 4 से 5 टेबल स्पून (स्वादानुसार)
इलायची पाउडर – ½ टीस्पून
घी – 1 टेबल स्पून
काजू – 8 से 10 (कटे हुए)
बादाम – 7 से 8 (बारीक कटे हुए)
किशमिश – 1 टेबल स्पून
केसर के धागे – 4 से 5
इस तरह बनाएं गाजर की खीर
ठंड में अगर गरम-गरम खीर मिल जाए तो क्या ही बात है. अगर आप भी टेस्टी खीर बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में. खीर बनाने के लिए सबसे पहले गाजरों को धोकर छील लें और कद्दूकस कर लें. एक कड़ाही में घी गर्म करें और कद्दूकस की हुई गाजर को 5-7 मिनट तक भूनें, जब तक कि उसकी कच्ची गंध निकल जाए. अब इसमें दूध डालें और मध्यम आंच पर पकने दें. बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध नीचे से जले नहीं. जब दूध आधा रह जाए और गाजर नरम हो जाए, तो उसमें चीनी डालें और 10 मिनट और पकाएं. अब इलायची पाउडर, काजू, बादाम, किशमिश और केसर डालें. अच्छी तरह मिलाकर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं, फिर गैस बंद कर दें.
आप इस आसान तरह से गाजर की खीर घर परी बना सकते हैं. साथ ही सर्दियों को मजा ले सकते हैं.

More Stories
कम पानी पीने से सिर्फ गला नहीं सूखता, दिमाग और किडनी पर भी होता है ये बुरा असर…जानें क्या कहता है विज्ञान
गाड़ी में रखी पानी की बोतल पी रहे हैं? रुकिए! यह ‘जहर’ भी हो सकता है, जानें डॉक्टर्स की चेतावनी
क्या आप भी बार-बार खाते हैं पेनकिलर्स, जानें ये सेहत के लिए कितने खतरनाक?