
नर्मदापुरम। इटारसी रेलवे स्टेशन के पगढ़ाल स्टेशन पर महिला की हत्या का मामला सामने आया है। दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने और प्रेम प्रसंग की शंका पर पति ने ही पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को एक्सीडेंट की घटना में बदलने के लिए मालगाड़ी के नीचे शव को फेंक दिया। आरोपी पति ने पहचाने छुपाने के चक्कर मे महिला के ट्रेन से कटे हुए शव को घटना स्थल से कुछ दूरी पर फेंक दिया। आज इस घटना का खुलासा जीआरपी इटारसी ने किया। आरोपी को भी जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है।
नर्मदापुरम के इटारसी रेलवे स्टेशन पगढ़ाल के रेलवे पटरी पर एक महिला का शव 16 जून की दोपहर में जीआरपी पुलिस को मिला था। मृतक महिला की पहचान बिहार निवासी रागिनी के रूप में हुई। जीआरपी पुलिस ने मृतक महिला के फोटो को अलग-अलग थानों में पहचान के लिये भेजी तब पता चला कि मृतक महिला रागिनी बिहार की रहने वाली है। उसके बाद जीआरपी ने महिला के पति की तलाश शुरू की। मामले की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र सीज कुल्हारा ने बताया कि 16 जून को महिला रागिनी की हत्या उसके पति रूपेश यादव निवासी पटना बिहार द्वारा गला घोंटकर की थी। आरोपी ने महिला को पैसेंजर ट्रेन से भुसावल से सतना ले जा रहा था। आरोपी द्वारा इटारसी रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंचने से पहले पगढ़ाल स्टेशन पर पत्नी को लेकर उतर गया। रेलवे पटरी किनारे झाड़ियों में बैठकर शराब पी फिर महिला से मांग करने लगा कि अपने पिता के घर से मोटरसाइकिल और 25 हजार रुपये लाने का दबाब बनाने लगा। इसके साथ ही महिला के चरित्र पर संदेह करते हुए झगड़ा करने लगा।
शराब के नशे में आरोपी पति रूपेश ने झाड़ियों में गला दबाकर मृतक पत्नी रागिनी की हत्या कर दी। महिला को पहचाने छुपाने के मकसद से लेडीस पर्स में महिला की चार फ़ोटो आधार कार्ड सही अन्य दस्तावेज निकाल लिये। महिला के शव को मालगाड़ी के नीचे फेंक दिया। ट्रेन से महिला का शव कट जाने के बाद घटना स्थल से कुछ दूरी पर महिला के कटे हुए सिर को फेंक दिया। सीसीटीवी फुटेज एवं घटना स्थल पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल हो सकी। आरोपी को जीआरपी द्वारा बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।
More Stories
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद