धर्मशाला में खेले T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया तो जीत गई. उसे 2-1 की लीड भी मिल गई | लेकिन, कप्तान साहेब को लेकर समस्या ज्यों की त्यों बरकरार रही. कप्तान साहेब यानी कि सूर्यकुमार यादव, जिनसे T20 इंटरनेशनल में रन बन ही नहीं रहे. T20I में अर्धशतक बनाए जिन्हें 21 पारियां बीत चुकी हैं. लेकिन, इतने के बाद भी सूर्यकुमार यादव हैं कि मानते ही नहीं कि वो आउट ऑफ फॉर्म है. जी हां, धर्मशाला में तीसरे T20 के बाद उन्होंने कुछ ऐसी ही गजब की बातें की हैं |
धर्मशाला T20I में भी सूर्यकुमार फेल
धर्मशाला में खेले तीसरे T20 में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला. वो 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर लुंगी नगीडी का शिकार हुए. और, इसी के साथ भारतीय क्रिकेट फैंस के सूर्यकुमार यादव के बल्ले से बड़ी पारी निकलते देखने का इंतजार और खींच गया |
इस पूरे साल नहीं चला सूर्या का बल्ला
सूर्यकुमार यादव की खास्ताहाल बल्लेबाजी का आलम ये है कि पिछली 21 T20I में उनके बल्ले से 13.27 की मामूली औसत और 118.90 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 239 रन ही निकले हैं | इसमें से 20 मैच उन्होंने साल 2025 में खेले हैं, जिसमें उनके 14.20 की मामूली औसत के साथ 213 रन हैं. इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 47 रन का है |
कहते रहो आउट ऑफ फॉर्म, सूर्यकुमार को नहीं लगता
सूर्यकुमार यादव के इस प्रदर्शन को देखकर अब फैंस को तो लगता है कि वो आउट ऑफ फॉर्म हैं. क्रिकेट के जानकार और भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को भी यही लगता है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 के नजरिए से गिल से भी ज्यादा सूर्यकुमार का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता वाली बात है. लेकिन, खुद सूर्यकुमार यादव की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं है |
ये तो गजब बात हो गई!
लगातार फेल हो रहे सूर्यकुमार यादव ने गजब बात की है. उन्होंने धर्मशाला में खेले तीसरे T20 के बाद कहा कि वो नेट्स पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रन को जब आना होगा आ जाएगा | उन्होंने खुद को आउट ऑफ फॉर्म मानने से भी इनकार किया. उन्होंने कहा कि वो आउट ऑफ फॉर्म नहीं, आउट ऑफ रन हैं |

More Stories
स्मृति मंधाना की कुर्सी पर खतरा! अपनी ही दोस्त ने 236 रन ठोक मचाया तहलका
चौके‑छक्कों वाला खिलाड़ी टीम से बाहर, इंग्लैंड ने किया बड़ा फेरबदल
DTC Free Bus Travel: महिलाओं के लिए अब स्मार्ट कार्ड अनिवार्य