December 30, 2025

न्यू ईयर पर दिल्ली अलर्ट मोड में: कनॉट पैलेस में सिर्फ पास वालों की एंट्री

दिल्ली | नए साल के मौके पर दिल्ली में लोग खूब पार्टी करते हैं और घूमने के लिए निकलते हैं. ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग जाता है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर 2025 की शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस इलाके में खास ट्रैफिक प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है | यह व्यवस्था न्यू ईयर सेलिब्रेशन खत्म होने तक जारी रहेगी और सभी पर्सनल और सार्वजनिक गाड़ियों पर लागू होगी |

कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को तय पॉइंट्स से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में बिना ‘वैलिड पास‘ के किसी भी गाड़ी की एंट्री पर पूरी तरह रोक रहेगी | कनॉट प्लेस आने वाले लोग अपनी गाड़ियां गोल डाकखाना के आसपास निर्धारित स्थानों पर पार्क कर सकेंगे | इसके लिए काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग और भाई वीर सिंह मार्ग पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है |

खास ट्रैफिक व्यवस्था लागू

इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस और उसके आसपास के क्षेत्रों में खास ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है | यह व्यवस्था सभी प्राइवेट और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगी. तय प्रतिबंधों के तहत कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, गोल मार्केट, पटेल चौक, मिंटो रोड, आरके आश्रम मार्ग, जय सिंह रोड, विंडसर प्लेस समेत कई प्रमुख चौराहों से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी | बिना वैध पास के इनकार, मिडिल और आउटर सर्कल में किसी भी वाहन का प्रवेश पूरी तरह बैन रहेगा |

पहले आओ-पहले पाओ पार्किंग

ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग के लिए गोल डाकखाना, पटेल चौक, मंडी हाउस, मिंटो रोड, पंचकुइयां रोड, बंगाली मार्केट, विंडसर प्लेस और गोल मार्केट के आसपास कई वैकल्पिक स्थान तय किए हैं | हालांकि, कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी और गलत तरीके से खड़े वाहनों को टो कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए दक्षिण दिशा से वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं, जबकि कनॉट प्लेस से चेम्सफोर्ड रोड की एंट्री बंद रहेगी |

इसके अलावा इंडिया गेट पर भी भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं. पैदल यात्रियों के भारी भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर सी-हेक्सागन और इंडिया गेट क्षेत्र से वाहनों की आवाजाही रोकी जा सकती है और डायवर्जन लागू किए जाएंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह जितना मुमकिन हो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, समय से पहले यात्रा की योजना बनाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के निर्देशों का सहयोग करें |