दिल्ली | दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने फेज 4 के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ मेट्रो लाइन के बीच चार अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू कर दिया है। लाइवहिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, टेंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद साल 2026 के मध्य तक निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। आपको बता दें, इस लाइन पर कुल 10 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। इस लाइन की कुल लंबाई 12.377 किलोमीटर होगी।
9 स्टेशन अंडरग्राउंड बनेंगे
खबर के मुताबिक, मेट्रो की यह लाइन मौजूदा ग्रीन लाइन की विस्तारित परियोजना है। ग्रीन लाइन का मतलब बहादुरगढ़-इंद्रलोक-कीर्तिनगर है। इस लाइन पर इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन को छोड़कर बाकी 9 स्टेशन अंडरग्राउंड ही बनेंगे। इसी क्रम में डीएमआरसी ने अब नई दिल्ली, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय-आईजी स्टेडियम और इंद्रप्रस्थ अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए ट्रेंडर प्रोसेस शुरू किया है।
तीन इंटरचेंज स्टेशन भी होंगे
खबर में कहा गया है कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन और पांच अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन को बनाने के लिए मई 2025 में टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिन स्टेशनों का निर्माण होना है, उनमें दयाबस्ती, सराय रोहिला, अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर और नबी करीम स्टेशन शामिल हैं। इस कॉरिडोर पर नई दिल्ली से इंद्रप्रस्थ के बीच तीन इंटरचेंज स्टेशन भी होंगे। ये स्टेशन हैं-नई दिल्ली. दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ।
दिल्ली गेट वायलेट लाइन के स्टेशन के साथ, इंद्रप्रस्थ ब्लू लाइन के साथ और नई दिल्ली येलो लाइन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रीन लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होंगे। ऐसा होने पर कश्मीरी गेट की तर्ज पर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तीन मेट्रो लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन कहलाएगा। मौजूद समय में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 394 किलोमीटर है। कुल 12 लाइनें हैं और 289 मेट्रो स्टेशन हैं।
इस साल हासिल की है ये उपलब्धि
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इसी साल मेट्रो विस्तार के चौथे चरण के तहत आगामी गोल्डन लाइन पर तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन पर सुरंग बनाने में सफलता हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह मेट्रो विस्तार के चौथे चरण का हिस्सा है। यह सुरंग तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर मां आनंदमयी मार्ग को तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी से जोड़ती है।

More Stories
एक ही गांव में सैकड़ों दिव्यांग! राजस्थान में चौंकाने वाला खुलासा, अफसर भी परेशान
दिल्ली–देहरादून का सफर बदलेगा! एक्सप्रेसवे की 5 खासियतें देखकर हैरान रह जाएंगे
अयोध्या को बड़ा तोहफ़ा, 52 एकड़ भूमि पर बनेगा इंटरनेशनल लेवल का मंदिर संग्रहालय