
भोपाल : जूट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया और कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त प्रतिनिधिमण्डल ने भोपाल में मध्यप्रदेश की एडवांस्ड फूड ग्रेन प्रोक्योरमेंट प्रणाली के बारे में जानकारी ली। एमडी नागरिक आपूर्ति निगम अनुराग वर्मा प्रणाली ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रतिनिधिमण्डल ने मध्यप्रदेश के प्रोक्योरमेंट सिस्टम की सराहना करते हुए कहा कि इस सिस्टम को अपने कार्पोरेशन में भी लागू करेंगे।
प्रतिनिधिमण्डल ने किसानों के रजिस्ट्रेशन, डिजिटल पेमेंट और सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स के बारे में जानकारी ली और कहा कि यह पारदर्शिता और प्रभावशीलता के हिसाब से बेंच मार्क है। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बेस्ट प्रेक्टिसेस और नवाचारों की सराहना की और कहा कि इसका लाभ हम उठाएंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जूट और कॉटन के नेशनल प्रोक्योरमेंट फ्रेमवर्क की दक्षता को बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश में किये जा रहे नवाचारों का अध्ययन करना था। प्रतिनिधिमण्डल ने विभागीय अधिकारियों से भी विस्तार से संवाद किया।
More Stories
गरिमा संवेदना और समग्र देखभाल की पहचान: एम्स निदेशक Dr. अजय सिंह का उद्घाटन वक्तव्य
राजनीतिक टकराव: कांग्रेसी भ्रम फैला रही है, BJP प्रगति कर रही है
फूड-इंस्पेक्टर नियुक्ति का झांसा देकर ₹9 लाख ऐंठे: फर्जी नियुक्ति पत्र और आई‑कार्ड की मदद से ठगी