उज्जैन
प्रदेश के नए घोषित मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज सुबह 10.30 बजे भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में उनका पूरा परिवार (पत्नी, बच्चे, भाई-बहन) मुख्य रूप से शामिल होगा। बहन कलावती यादव ने बताया कि परिवार ने आज सुबह ही भोपाल पहुंचना तय किया है।
भाभी सीमा, भतीजा डा. अभिमन्यु भोपाल में ही हैं। भतीजी डा.आकांक्षा और एलएलबी कर रहा भतीजा वैभव अभी उज्जैन में ही हैं। इधर, पार्टी कार्यालय लोक शक्ति भवन पर भी मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा।
मालूम हो कि डा. मोहन यादव, उज्जैन से छह बार पार्षद का चुनाव जीतीं मौजूदा नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव के छोटे भाई हैं। यह कहना कतई गलत न होगा कि राजनीति में उनकी बहन वरिष्ठ हैं, निश्चित ही डा. मोहन को अपना राजनीतिक करियर आगे बढ़ाने में बहन का साथ और मार्गदर्शन भी मिलता रहा है। अपने भाई के सीएम बनने से पूरा परिवार बेहद खुश है।

More Stories
कोहरे की कैद में मध्य प्रदेश, ऊपर से बर्फीली हवाओं का हमला, शाजापुर में 5 डिग्री से नीचे तापमान
मध्य प्रदेश में आदिवासी छात्रों को सरकार कराएगी फ्री कोचिंग, 2 छात्रावास बनवाने की तैयारी
16 फरवरी से शुरू होगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 19 दिनों में होंगी 12 बैठकें