गोपालगंज । श्रीपुर थाना क्षेत्र के मजिरवा खुर्द गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते 19 दिसंबर को भूमि विवाद को लेकर गांव में एक महिला के साथ मारपीट हुई थी। इस घटना में घायल महिला रिकेबिया देवी ने अपने गांव के छह लोगों के खिलाफ श्रीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शनिवार को पीड़िता के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को श्रीपुर थाने का पुलिस अधिकारी बताया। उसने प्राथमिकी में अग्रेतर कार्रवाई और आरोपितों की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए पांच हजार रुपये मांग लिए। ठगों ने कहा कि पैसे मिलने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फोन कट जाने के बाद पीड़िता का बेटा पवन शर्मा सीधे थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच कर स्पष्ट किया कि थाने की ओर से कोई भी अधिकारी ऐसी कॉल नहीं करता। थानाध्यक्ष ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की और बताया कि साइबर ठग पुलिस बनकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में पुलिस कभी पैसे की मांग नहीं करती और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना थाने को दें। पुलिस ने लोगों को सलाह दी कि फोन, व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए पैसे मांगने पर कभी विश्वास न करें। बिना आधिकारिक पुष्टि के पैसे न दें और साइबर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।

More Stories
हाथरस में प्रशासन का सख्त अभियान पुलिस बल के साथ चला अतिक्रमण हटाओ मचा हड़कंप
देवनानी ने 628 लाख रुपए के विद्युतीकरण कार्यों की दी सौगात
राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास में तहखाना………जेडीयू प्रवक्ता के बयान से बढ़ा विवाद