
जम्मू : कांग्रेस की मुसीबत कर्नाटक तक ही सीमित नहीं है। जम्मू-कश्मीर में भी आंतरिक लड़ाई बढ़ रही है। यहां तारिक हमीद कर्रा प्रदेश अध्यक्ष हैं, जिनके खिलाफ कई सीनियर नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है और उन्हें हटाने की मांग की है। कर्रा को राहुल गांधी की पसंद का नेता माना जाता है। यहां तक कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सैयद नासिर हुसैन के श्रीनगर आने पर कर्रा की ओर से एक भोज का आयोजन किया गया था। इसमें भी असंतुष्ट नेता नहीं पहुंचे थे। इससे समझता जा सकता है कि मतभेद किस लेवल पर पहुंच गए हैं कि औपचारिक कार्यक्रम में भी कई नेता नहीं गए।
तारिक हमीद कर्रा के विरोधी करीब 20 बड़े नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी से मुलाकात का समय मांगा है। इन नेताओं में पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी और सीनियर लीडर गुलाम नबी मोंगा शामिल थे। इसके अलावा मनोहर लाल शर्मा और मोहम्मद अनवर भट्ट भी दिल्ली जाकर मुलाकात की कोशिश में हैं। फिलहाल राहुल गांधी या खडग़े की ओर से समय नहीं मिला है।
More Stories
केसीआर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती—AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दी शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं
‘थूक जिहाद’ के खिलाफ CM धामी ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश, जानें क्या कहा
भारत में लोकतंत्र सिस्टम नहीं, संस्कार है, घाना की संसद में प्रधानमंत्री मोदी बोले