
रायपुर
सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिला और छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजनों ने सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया।
राजधानी के राजीव गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में एआईसीसी की महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिवकुमार डहरिया, विकास उपाध्याय, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, राजेन्द्र तिवारी, धनेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन उपस्थित थे।
More Stories
छत्तीसगढ़ के उत्तर और मध्य भागों में जमकर बरसेंगे बदरा
प्रमुख सचिव बोरा ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
सड़क पर मवेशी और तेज रफ्तार… पिकअप की चपेट में आकर दो लोगों की हुई मौत