December 2, 2025

सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान: गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर दिल्ली में रहेगा अवकाश

दिल्ली | दिल्ली सरकार ने 25 नवंबर 2025 को गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया (X) पर जानकारी देते हुए लिखा कि यह निर्णय गुरु साहिब की अमर शिक्षाओं, साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के सम्मान में लिया गया है। उन्होंने लिखा कि गुरु तेग बहादुर का संदेश समाज को आगे बढ़ने और एकता के मार्ग पर चलने की निरंतर प्रेरणा देता है। साथ ही, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को सम्मान देने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह छुट्टी प्रशासन के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों में लागू होगी।

राजपत्रित अवकाश घोषित किए जाने का आग्रह

ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर 25 नवंबर को वैकल्पिक छुट्टी के बजाय राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाए। विज ने अपने पत्र में कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का यह शहीदी दिवस धार्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक रूप से अत्यंत अहम है, और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए इस दिन सरकारी अवकाश होना चाहिए।

कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां तेज

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ और अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री हाल ही में तैयार किए गए महाभारत अनुभव केंद्र का निरीक्षण करेंगे, जिसे जल्द ही देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए खोलने की योजना है। इसी स्थल पर वे पांचजन्य का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और महा आरती में भी शामिल होंगे।