CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर लगातार जारी है. उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर के कारण लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. वहीं, सरगुजा इलाके में कोहरा भी पड़ रहा है. दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहता है. पिछले 24 घंटे में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में ठंड का डबल अटैक, कोहरे का भी कहर
मौसम विभाग के अनुसार, अभी कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के कई इलाकों में अगले 2 दिनों तक घने कोहरा छाया रह सकता है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में कोहरा रह सकता है. विभाग ने बताया कि अगले 3 दिनों में उत्तर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिससे ठंड से राहत मिलेगी.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बता दें कि सरगुजा में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रविवार को मैनपाट का न्यूनतम तापमान गिरकर 1.6 डिग्री पहुंच गया. सुबह ओस जमकर बर्फ बन गई. मैदानी इलाकों में भी जमकर पाले पड़े हैं. देर रात सड़कों पर कोहरा भी दिखा. इससे वाहनों की रफ्तार थम गई है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल सकती है, जबकि राजधानी रायपुर में धुंध रह सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड होगी। फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा.

More Stories
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का ऐतिहासिक धमाका: 2025 में न्याय की रफ्तार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लंबित मामलों में आई सबसे बड़ी गिरावट
बड़ा खुलासा : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में ED की रेड के बाद मिलीभगत का पर्दाफाश, अधिकारियों ने ऐसे बदला सरकारी रिकॉर्ड
“बड़ी खबर: साल के आखिरी दिन 16 पुलिस अफसरों को मिली ‘स्टार’ वाली सौगात, जानें किन्हें मिली नई जिम्मेदारी