
देश की राजधानी दिल्ली में मियाद पूरी कर चुकी पुरानी गाड़ियों के ईंधन पर बैन और जब्ती के नियम पर राहत मिल सकती है. दिल्ली सरकार ने CAQM को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जब योजना NCR इलाकों में लागू होगी तभी दिल्ली में भी लागू हो. गाड़ियों की एज के हिसाब से नहीं, पॉल्यूशन स्तर के हिसाब से गाड़ियों को बंद किया जाएगा. हम उस पर काम कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा अभी इसको इंप्लीमेंट नहीं कर सकते.
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, EOL आज कल दिल्ली वालों की चिंता का विषय बन गया है. आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों में जितनी खराब पॉलिसी बनाकर गई वो आज भुगतना पड़ रहा है. पब्लिक से बहुत शिकायतें मिल रही हैं. दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री दिल्ली की जनता के साथ हैं. हम आज CAQM को पत्र लिखने जा रहे हैं.
AAP सरकार ने तुगलकी फरमान जारी किया था
दिल्ली के पर्यावरण मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने 20 फरवरी 2024 को नियम बनाए कि कैसे लोगों की गाड़ियां उठाई जाएंगी. एक तुगलकी फरमान जारी किया. पॉलिसी में बताया गया कि कैसे पार्किंग से गाड़ियों को उठाया जाएगा. कार डीलरों से मिलकर पैसा लेकर नीति बनाई. पहली बार में फाइन और दूसरी बार में गाड़ी जब्त कर ली जाएगी. मर्सिडीज गाड़ी का भी 90 हजार तय कर दिया ताकि नई गाड़ियां बिकें.
APNR कैमरे NCR डाटा से इंटीग्रेटेड नहीं हैंं
उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार ने APNR कैमरे लगाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया लेकिन कोर्ट और CAQM को सही बात नहीं बताई. आज हमने CAQM को चिट्ठी लिखकर बताया कि APNR कैमरे में खामी है. ये NCR डाटा से इंटीग्रेटेड नहीं हैं. सेंसर की प्लेसमेंट और स्पीकर में कमी है. कैमरे सिर्फ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को ही डिटेक्ट कर सकते हैं. पेट्रोल पंप पर विवाद हो रहा है, जिसको दिल्ली में तेल नहीं मिल रहा है वो गुरुग्राम और NCR से भरवा लेगा.
ANPR को इंप्लीमेंट करना अभी संभव नहीं
सिरसा ने कहा कि हमने CAQM को बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए. 70 लाख पौधे लगाए जाएंगे. EOL के लिए जल्दी ही सिस्टम डेवलप कर रहे हैं ताकि उनको कुछ महीने पहले ही बताया जा सके और वो अपने वाहन को हटा लें. पड़ोसी राज्यों से ऐसे वाहन ना आएं. हमने बताया है कि ANPR को इंप्लीमेंट करना अभी संभव नहीं है. जब पूरे NCR में ये लागू हो जाए तभी इसमें सुधार करके दिल्ली में भी APNR कैमरे लगाएंगे.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हम दिल्ली में प्रदूषण भी कम करेंगे और गाड़ियां भी जब्त नहीं होने देंगे. लोगों के इमोशन से जुड़ी चीजों को ना छीना जाए. हमने अपनी लीगल टीम बैठा रखी है. ताकि ये पता कर सकें कि केजरीवाल सरकार ने इस स्कीम को लागू करने के लिए क्या-क्या किया. मुख्यमंत्री ने CAQM से कहा कि जब 1 नवंबर से पड़ोसी शहरों में ये शुरू होगा तभी दिल्ली में भी ये सिस्टम लागू होगा.
More Stories
केरल कनेक्शन आया सामने, दरकशां केस में कई और लड़कियों के शिकार होने की आशंका
UP में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं, हादसे में दूल्हे समेत 5 की मौत
ट्रेन लेट से यात्रा का बना संकट, यात्री बोले– न कोई सूचना, न समाधान