Bilaspur News: बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य शासन की लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर चारों विकासखंड के बीईओ को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह पाया गया कि आईडी पासवर्ड जारी होने के एक सप्ताह बाद भी संकुल समन्वयकों द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फॉरवर्ड नहीं किए गए हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर अरविन्थ कुमारन सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने खाद की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए समितियों में नियमित आपूर्ति की व्यवस्था बनाए रखने को कहा। उन्होंने तखतपुर और सकरी समितियों में तुरंत यूरिया भेजने के निर्देश दिए और सोसायटीवार पूर्व आकलन कर कमी वाली समितियों को प्राथमिकता देने को कहा।

More Stories
छत्तीसगढ़ मंत्रालय अलर्ट! आज से लागू हुई ‘नो लेट-लतीफी’ नीति, सरकारी कर्मियों पर गिरेगी गाज, जानें नई व्यवस्था
बड़ी खबर CG : आज से 200 यूनिट बिजली ‘हाफ’…क्या आप भी हैं इस योजना के पात्र? तुरंत जानें किसे मिलेगा फायदा
CM साय आज ओडिशा में, दौरे से पहले मंत्रालय में निपटाएंगे महत्वपूर्ण कार्य