
इंदौर: एमपी के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए और करीबी रिश्तेदार रवि विजयवर्गीय पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री के असिस्टेंट रवि ने अपने परिवार के साथ कहीं जाने के लिए कैब बुक की थी। उनके पास तीन लगेज थे। तीनों लगेज देखकर कैब ड्राइवर ने उन्हें ले जाने से मना कर दिया। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि मैं टैक्सी कैंसिल कर देता हूं, आप वापस चले जाएं। इस पर टैक्सी ड्राइवर ने विजयवर्गीय से बहस की और बुकिंग कैंसिल करने के लिए कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर 50 रुपए मांगे।
विजयवर्गीय ने कहा कि कैंसिलेशन चार्ज मेरे अकाउंट से कट जाएगा, ड्राइवर को कैश देने की जरूरत नहीं है। इसी बात पर विवाद हुआ और कैब ड्राइवर ने रवि विजयवर्गीय के पेट और पैर में चाकू घोंप दिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्तृत खबर का इंतजार है।
More Stories
गरिमा संवेदना और समग्र देखभाल की पहचान: एम्स निदेशक Dr. अजय सिंह का उद्घाटन वक्तव्य
राजनीतिक टकराव: कांग्रेसी भ्रम फैला रही है, BJP प्रगति कर रही है
फूड-इंस्पेक्टर नियुक्ति का झांसा देकर ₹9 लाख ऐंठे: फर्जी नियुक्ति पत्र और आई‑कार्ड की मदद से ठगी