
रायपुर
पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा उप मुख्यमंत्री के पद पर सवाल उठायें जानें और इसे असंवैधानिक बताने के बाद भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने पलटवार किया है। उन्होंने मोहम्मद अकबर को नसीहत देते हुए कहा है कि संविधान ने उनका जो हिसाब किया, पहले उसका ध्यान रखें। जनता ही संविधान बनाती हैं। पहले कवर्धा से लेकर रायपुर तक आतताई मचाए हुए थे। अब सबकी जांच होगी, अब उसकी चिंता करें। जाँच एजेंसियों को प्रदेश में प्रतिबंधित किये जाने के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए नवीन ने कहा कि पहले सीबीआई को आने नहीं देते थे। अब सीबीआई भी आएगी और जांच भी होगी।
More Stories
400 KM दौड़ती रही ‘बम’ वाली ट्रेन: झांसी में खाली कराए डिब्बे, बाद में अफवाह निकली खबर!
छत्तीसगढ़ में इंसानियत शर्मसार, विधवा से विश्वासघात का मामला
छत्तीसगढ़ में डीएपी की भारी किल्लत: किसानों की लागत प्रति एकड़ 914 रुपये बढ़ी, सरकार से बढ़ी आपूर्ति की मांग