
बीजापुर.
बीजापुर के रानीबोदली कैंप पर हमला और ग्रामीण की हत्या में शामिल एक जन मिलिशिया सदस्य गट्टापल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध कुटरू थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को कुटरू थाना से सुरक्षाबल के जवानों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गट्टापल्ली की तरफ निकली हुई थी।
इस दौरान जवानों ने गट्टापल्ली से एक जनमिलिशिया सदस्य मिच्चा लखमू पिता इरिया उम्र 37 निवासी गट्टापल्ली को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, लखमू 15 मार्च 2007 को कुटरू क्षेत्र के रानीबोदली कैम्प में हमला की घटना और 7 दिसम्बर 2009 को टूंगेली निवासी माड़वी दुलगो की हत्या की घटना में शामिल था। उसके खिलाफ कुटरू थाना में दो स्थाई वारंट लंबित हैं। पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध कुटरू थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।
More Stories
तेज रफ्तार कार ने ली जान: कोंडागांव जा रहे बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर दम तोड़ा
खाद्य विभाग का एक्शन: होटलों में दबिश, 7 दिन के अंदर पंजीयन कराने का फरमान
पंडो परिवारों की दुर्दशा पर भड़के सांसद: अधिकारियों को लताड़ा, बुनियादी सुविधाएं न होने पर जताया रोष