
वाशिंगटन। अमरीका में कांग्रेस (संसद) के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कर और खर्च में कटौती करने वाले ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को पास कर दिया है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में विधेयक के समर्थन में 218, जबकि विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला। इस तरह के यह विधेयक चार मतों के अंतर से कांग्रेस के निचलने सदन में पास हो गया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार श्री ट्रम्प की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस विधेय के खिलाफ मतदान किया। गौरतलब है कि इसी विधेयक को लेकर श्री ट्रम्प और प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क ने एक- दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रम्प शुक्रवार शाम पांच बजे अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (चार जुलाई) पर एक बड़े और शानदार समारोह में इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे। यह बिल दो दिन पहले ही अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में 50-51 के मामूली अंतर से पास हुआ था। उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस बिल को लेकर निर्णायक वोट डाला था।
More Stories
जिहादियों ने की 28 लोगों को मौत के घाट उतारा
पाकिस्तान को चीन बना रहा था जैविक हथियारों की लाइव लैब’, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ बड़ा खुलासा
चीन के साथ मिलकर भारत को घेरने में जुटा अमेरिका…टैरिफ वाले गेम प्लान के लिए भारत को साधने में जुटा अमेरिका