भोपाल। 48वीं पुरुष एवं महिला मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप दिनांक 4 जनवरी 2026 को भेल स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड भोपाल में आयोजित की गई। इसमें भोपाल ग्रुप ने 46 स्वर्ण पदक एवं 28 रजत पदक और 25 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। दूसरे नंबर पर झाबुआ जिला रहा जिसने 30 स्वर्ण पदक 20 रजत पदक और 35 कांस्य पदक जीते और उपविजेता का खिताब हासिल किया। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में विभिन्न जिलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी दिनांक 28 जनवरी 2026 से दिनांक 1 फरवरी 2026 तक केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित 46 वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में नेशनल और एशियाई मेडल पाने वाले सभी खिलाड़ी वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे जो साउथ कोरिया में आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुमताज खान महासचिव कैप्टन सुनीता पी सैमुअल और अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ठाकुर सहित संगठन की समस्त पदाधिकारियों द्वारा समस्त सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं तथा आशा प्रकट की गई की खिलाड़ी भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

More Stories
कोहरे की कैद में मध्य प्रदेश, ऊपर से बर्फीली हवाओं का हमला, शाजापुर में 5 डिग्री से नीचे तापमान
मध्य प्रदेश में आदिवासी छात्रों को सरकार कराएगी फ्री कोचिंग, 2 छात्रावास बनवाने की तैयारी
16 फरवरी से शुरू होगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 19 दिनों में होंगी 12 बैठकें