
चंडीगढ़ : पंजाब के फगवाड़ा में गौमांस तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। फगवाड़ा-गोराया हाइवे पर स्थित ज्योति ढाबे से पुलिस ने 29 क्विंटल 32 किलो गोमांस बरामद कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड ली गई है।
इस मामले में विभिन्न हिंदू संगठनों और गौ रक्षक संस्थाओं ने मौके पर पहुंचकर नाराजगी जताई। ढाबे के पीछे बनाए गए एक बड़े फ्रीजर में भारी मात्रा में मांस स्टोर किया गया था।
पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करनी पड़ी। गुरुप्रीत सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि ज्योति ढाबे के पीछे पैकिंग प्लांट में गाय का मांस काटा और पैक किया जाता है, जिसे दिल्ली और श्रीनगर तक सप्लाई किया जाता है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं – मुख्तयार आलम,आजाद,जाकिर हुसैन,रिहाना आलम,मिंजर अली (सभी पश्चिम बंगाल),अरशद (उत्तर प्रदेश),मदन शाह (गोराया, लंधर) और एक नाबालिग। पुलिस ने इनसे एक मालवाहक वाहन भी जब्त किया है। इनके खिलाफ IPC की धाराओं, पंजाब प्रिवेंशन ऑफ काऊ स्लॉटर एक्ट 1955 की धारा 8 और प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स एक्ट 1960 की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का मानना है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और जांच अभी जारी है।
More Stories
रायबरेली–कानपुर हाईवे पर अतिरिक्त गेटमैन की तैनाती, भीड़-भाड़ वाले फाटकों पर मिलती राहत
Baghpat में धक्का—लोजपा जिलाध्यक्ष को पति सहित थाने में बिठाया, कहा: “झूठा मुकदमा कायम रह सकता है”
कोर्ट में राहुल गांधी का दावा: ‘कांग्रेस ने एसोसिएटेड जर्नल्स को बचाने की कोशिश की, कोई गलत इरादा नहीं था’