December 28, 2025

राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास में तहखाना………जेडीयू प्रवक्ता के बयान से बढ़ा विवाद

पटना। बिहार की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास को लेकर सियासत गरमा चुकी है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने सरकारी आवास को लेकर सवाल उठाए हैं, जिससे राजनीतिक विवाद और बढ़ गया है। जहां जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि 10 सर्कुलर आवास में तहखाना हो सकता है।  उन्होंने कहा कि लालू परिवार के सदस्यों की गैर मौजूदगी में बंगले से सामान शिफ्ट हो रहा है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
जेडीयू नेता नीरज ने आंशका जाहिर की हैं कि आवास में जमीन के डीड, नकदी और ज्वेलरी जैसी कीमती चीजें छिपाई जा सकती हैं, इसलिए इस पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर बंगले से यह सामान कौन और क्यों शिफ्ट कर रहा है?
जेडीयू के इन आरोपों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और उनकी निजी जिंदगी को लेकर बयानबाजी गलत है। उन्होंने जेडीयू के आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया।
आरजेडी की ओर से खुली चुनौती दी गई है कि यदि जेडीयू को सच में संदेह है, तब 10 सर्कुलर आवास में खुदाई कराई जाए। साथ ही राजद प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि सिर्फ राबड़ी देवी के बंगले तक सीमित न रहते हुए अन्य मंत्रियों और सत्ताधारी नेताओं के आवासों की भी जांच होनी चाहिए।