December 30, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस-स्मिथ को किया बाहर, टेस्ट की बेस्ट 11 में शामिल हुए 3 भारतीय खिलाड़ी

क्रिकेट | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 में टेस्ट के बेस्ट खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन चुनी है. अपनी टीम में उसने ना तो पैट कमिंस को जगह दी है और ना ही स्टीव स्मिथ को. जबकि ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के दो मजबूत स्तंभ हैं. पैट कमिंस तो कप्तान भी हैं. वहीं स्टीव स्मिथ टीम के सबसे धुरंधर बल्लेबाज, जिन्होंने साल 2025 में जरूरत पड़ने पर टीम की कप्तानी की बागडोर भी संभाली. मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की साल 2025 की टेस्ट XI से कमिंस और स्मिथ दोनों बाहर हैं |

कमिंस- स्मिथ नहीं, इन्हें मिला मौका

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की साल 2025 की टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में हालांकि सबसे ज्यादा जगह पाने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ही हैं. मगर उनमें कमिंस और स्मिथ नहीं हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुल 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साल 2025 की टेस्ट इलेवन में चुने हैं, जिनमें मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और स्कॉट बोलैंड हैं |

3 भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट XI में जगह

ऑस्ट्रेलियाईयों के अलावा भारत से 3 खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट इलेवन में जगह मिली है. भारत की ओर से केएल राहुल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने अपनी जगह पक्की की है | वहीं इनके अलावा रवींद्र जडेजा को टीम का 12वां खिलाड़ी बनाया गया है |

टेंबा बावुमा को बनाया कप्तान

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से 2-2 खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 की अपनी टेस्ट इलेवन में चुना है. इंग्लैंड से जगह बनाने वाले जो रूट और बेन स्टोक्स रहे. वहीं साउथ अफ्रीका से उसके टेस्ट कप्तान टेंबा बावुमा के अलावा स्पिनर साइमन हार्मर को जगह मिली है |

टीम में किसका क्या रोल?

टेंबा बावुमा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट इलेवन का कप्तान बनाया है. वहीं केएल राहुल और ट्रेविस हेड को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है. जो रूट को नंबर 3 पर जबकि शुभमन गिल को नंबर 4 की पोजिशन अपनी टेस्ट इलेवन में उसने दी. इसके अलावा स्टार्क, बुमराह और बोलैंड उस टीम में पेस अटैक के सिपाहसलार होंगे |क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में बस एक स्पिनर को जगह दी है |