सिल्की और शाइनी बालों के लिए ऐसे लगाएं एलोवेरा जेल, जानिए असरदार तरीका

मानसून का मौसम शुरू हो गया है, और इस मौसम में हर कोई बालों के झड़ने और उनके चिपचिपेपन से परेशान रहता है। कई लोग तो बारिश के में भी बालों के रूखेपन की दिक्कत का सामना कर रहे होते हैं। ऐसे समय में एलोवेरा जेल आपकी मदद करेगा।

जी हां, एलोवेरा जेल, जो हर लगभग हर भारतीय घर में पाया जाता है, उसकी मदद के आप अपने बालों को चिपचिपेपन से राहत दिलाकर सिल्की और शाइनी बना सकते हैं। यदि इसका इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं तो पहले इसका सही तरीका जान लें, ताकि इसका पूरा-पूरा लाभ आपको मिल सके। 

सबसे पहले बालों को करें साफ
किसी भी चीज को अगर बालों में अप्लाई कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने बालों को साफ करें। गंदे बालों पर जेल अप्लाई करके आपको कोई लाभ मिलेगा नहीं।

ऐसे में सबसे पहले तो अपने बालों को अच्छी तरह से शैंपू से साफ करके धो लें। बालों को धोकर उन्हें सुलझाएं और उसका पानी सुखा लें। इसे एकदम नहीं सुखाना है, हल्का नमी रहेगी तो एलोवेरा जेल अप्लाई करने में आसानी होगी। 

अब करें जेल अप्लाई
अब बारी आती है बालों में एलोवेरा जेल अप्लाई करने की तो उसके लिए अपने हथेली पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल निकालें और इसे दोनों हथेलियों पर लगा लें।  ऐसा करने से वो समान रूप से बालों पर अप्लाई होगा। इसके बाद बालों में सिरे से लेकर छोर तक एलोवेरा जेल को हथेली के माध्यम से अप्लाई करें।

यदि आपके बाल काफी लंबे हैं तो उन्हें छोटे-छोटे भागों में बांट कर एलोवेरा जेल अप्लाई करें, इससे आपको ही आसानी रहेगी। छोर से लेकर सिरों तक एलोवेरा जेल अप्लाई करने के बाद स्कैल्प पर भी इससे मसाज करें। अब लगभग आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, ताकि ये बालों में अच्छी तरह से अवशोषित हो सके। 
 
आखिर में करें ये काम
अब सबसे आखिर में आपको बालों को धोना है, जोकि सबसे अहम स्टेप है। एलोवेरा जेल बालों पर अप्लाई करने के बाद अपने बालों को सादा पानी से धो लें।
 
चाहें तो थोड़े से माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, ताकि स्कैल्प पर अगर थोड़ी बहुत भी गंदगी जमा है वो भी निकल जाए। एलोवेरा जेल के ऐसे इस्तेमाल के बाद आपके बालों को किसी तरह के कंडीशनर की जरूरत नहीं पड़ेगी।