बिलासपुर
एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दैजा 1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद एवं तखतपुर के आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्र. 6 महामाया वार्ड में सहायिका के 1 पद पर भरती के लिए 5 फरवरी तक आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में 5 फरवरी तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 12वीं एवं सहायिका के लिए 8वीं उत्तीर्ण, आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य एवं उसे संबंधित ग्राम या वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है। गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से अध्ययनरत, पूर्व कार्यकर्ता या सहायिका होने पर अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाएगा। दस्तावेजों के संबंध में सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य किये जाएंगे। आवेदन करने के समय सीमा पश्चात बने दस्तावेज मान्य नहीं किये जाएंगे।

More Stories
कल की कैबिनेट बैठक से हलचल…CM विष्णुदेव साय के बड़े फैसले क्या होंगे…इन अहम प्रस्तावों पर टिकी निगाहें
मौसाजी स्वीट्स पर जीएसटी का बड़ा शिकंजा, रायपुर-बिलासपुर में एकसाथ छापे
सावधान : छत्तीसगढ़ में 26.50 लाख की ‘महा-धोखाधड़ी’, किसान के नाम 23 लाख का फर्जी कर्ज; जानिए कैसे बचें?