
नई दिल्ली। सीरियल अनुपमा की साल 2020 में शुरुआत तो बहुत अच्छी हुई थी, लेकिन अब रुपाली गांगुली का ये शो कई नेगेटिव कारणों की वजह से चर्चा में हैं। इस शो को अब तक ऐसे एक्टर्स अलविदा कह चुके हैं, जो कभी दर्शकों के फेवरेट हुआ करते थे। अधिकतर एक्टर्स के शो छोड़ने की वजह सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुपमा को बताया गया।
मसला यही पर खत्म नहीं हुआ, कुछ दिनों पहले अनुपमा के सेट पर भीषण आग लग गई, जिससे मेकर्स का काफी नुकसान हुआ। सीरियल भी टीआरपी में नंबर 1 से सीधा 2 पर आ गया, जिससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा। हालांकि, इन सब निराश करने वाली खबरों के बीच 'अनुपमा' को लेकर अब एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर फैंस उछल पड़ेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में एक एक्टर की री-एंट्री हो सकती है:
इस एक्टर को देख पूरी तरह शॉक्ड हो जाएंगी अनुपमा?
एक खबर के मुताबिक, हाल ही में शो का एक प्रीकेप सामने आया है, जिसमें प्रेम राही को डांस एकेडमी लेकर जाता है और उसे 'अनु डांस एकेडमी खुलवाकर सरप्राइज देता है। इतना ही नहीं दीवार पर अनुज की तस्वीर लटकी हुई है, जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए।
इस तस्वीर के बाद फैंस ने वायरल वीडियो पर अनुज उर्फ गौरव खन्ना से ये गुजारिश की कि वह शो में वापस लौट आए, क्योंकि उनके बिना ये शो अधूरा है। एक यूजर ने लिखा, "अनुज के बिना अनुपमा शो बिल्कुल ही अधूरा है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे ये याद नहीं आ रहा कि अनुज ने किस एपिसोड में ये कपड़े पहने हुए थे"।
इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि "मेकर्स शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए एक बार फिर से अनुज की वापसी करवा सकते हैं"।
गौरव खन्ना ने शो में वापसी को लेकर क्या कहा था?
आपको बता दें कि शो में लीप आने से पहले जब गौरव खन्ना ने ये शो छोड़ा था, तो उन्होंने ये हिंट दिया था कि वह शो में अगर ट्रैक बदलता है तो वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि गौरव खन्ना को अनुज कपाड़िया के किरदार में फैंस ने काफी प्यार दिया था। वह अनुपमा के दूसरे पति के रूप में नजर आए थे।
More Stories
Ramayana का फर्स्ट लुक बना अंतरराष्ट्रीय सेंसेशन, विदेशी दर्शकों में बढ़ी दिलचस्पी
विक्रांत मैसी समर्थन में आए दीपिका के फैसले के पीछे था गहरा मकसद
“धीमा विकेट, पर डिसिप्लिन जरूरी”—इंग्लैंड को 244 रन की बढ़त दिलाने की योजना