December 30, 2025

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बिना स्क्रीन पर आए 600 करोड़ की कमाई की

 साउथ के जिन सुपरस्टार्स और उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. उसमें टॉप-3 में अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं. जिन्होंने 2024 में ‘पुष्पा 2’ से खूब भौकाल काटा. फिल्म ने दुनियाभर से 1800 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे. अब बारी है उनकी अगली फिल्म की, जिसमें वो एटली के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही फिल्म का नाम अबतक फाइनल नहीं किया गया है. पर इसे टेंटेटिव टाइटल- A6xA22 के नाम से बनाया जा रहा है. पिक्चर में अल्लू अर्जुन के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. पर इस फिल्म का सबसे बड़ा अपडेट जानकर बड़े-बड़े एक्टर्स के कानों से धुआं निकल जाएगा. बनने से पहले ही अल्लू अर्जुन की इस पिक्चर ने 600 करोड़ का कारोबार कर लिया है. पर कैसे और कहां से? इस फिल्म से कैसे वो सीधा एस.एस राजामौली की ‘वाराणसी’ को टक्कर दे रहे हैं, जरा समझिए.

अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म देश की सबसे महंगी पिक्चरों में से एक है. जिसका बजट 800 करोड़ रुपये से कई ज्यादा बताया जा रहा है. साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि वो 4 अलग-अलग रोल में दिखाई देने वाले हैं. अब इस मेगा बजट फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन और एटली को सबसे बड़ी ओटीटी डील मिल गई है. जिसके आसपास भी फिलहाल कोई नहीं है. जी हां, राजामौली हो सकते थे पर उन्होंने ज्यादा के चक्कर में एक बड़ी डील को हाथ से जाने दिया. पहले जानिए अल्लू अर्जुन को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डील कैसे मिली?

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डील LOCK

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि अल्लू अर्जुन इस वक्त एटली की फिल्म के लिए मुंबई में हैं. जहां फिल्म का एक अहम हिस्सा शूट किया जा रहा है. शेड्यूल के हिसाब से वो लगातार हैदराबाद से मुंबई अप-डाउन कर रहे हैं. साथ ही इस पिक्चर के लिए एटली ही नहीं, बल्कि अल्लू अर्जुन भी रिकॉर्ड फीस ले रहे हैं. जिसका बजट फिलहाल तो 800 करोड़ है, पर आगे बढ़ भी सकता है. अब इस पिक्चर की डिजिटल डील को लेकर सॉलिड अपडेट सामने आ गया है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीदने के लिए नेटफ्लिक्स बात कर रहा था. साथ ही अब यह डील 600 करोड़ रुपये में तय हो गई है. जो कि इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डील बन गई है |

अब क्योंकि इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर तैयार किया जा रहा है. साथ ही अल्लू अर्जुन के ब्रांड नेम के चलते यह प्राइज आसमान छू रहा है. यही वजह है कि नेटफ्लिक्स ने सबसे पहले बाजी मारते हुए फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं. साथ ही 600 करोड़ में डील पक्की हो गई है, जो भारतीय फिल्मों में एक बड़ा रिकॉर्ड है. अब इस फिल्म के सभी भाषाओं के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिलहाल तो कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.

इससे पहले अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज हुई थी. जिसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने ही 275 करोड़ रुपये में खरीदे थे.दरअसल इस फिल्म को सन पिक्चर्स बड़े बजट में बना रहा है. जिसे 2027 तक रिलीज किया जा सकता है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना और जान्हवी कपूर के होने की भी खबरें हैं. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि राजामौली की ‘वाराणसी’ के लिए 650 करोड़ की डिजिटल डील रखी थी. पर उन्हें ज्यादा की उम्मीद है तो राजामौली ने मना कर दिया |