
दमोह
अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने के बाद 22 जनवरी को उनकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से अनेक भक्त पहुंच रहे हैं। उन्ही में से एक दमोह जिले के बटियागढ़ में रहने वाले दमोह के खली के नाम से मशहूर बद्री विश्वकर्मा भी अपना एक संकल्प लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए। बद्री अपने बालों से रामरथ खींचते हुए अयोध्या के लिए निकले हैं।
गुरुवार दोपहर बटियागढ़ से अपनी इस यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान वह अपने बालों से पिकअप वाहन में बनाए गए रथ को खींचते हुए 501 किलोमीटर की यात्रा कर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और वहां पर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे।11 दिन में यह यात्रा पूरी करने का लक्ष्य है।
More Stories
स्कीम‑54 में 5 फीट गहरा गड्ढा, निगम ने एयरटेल पर फोड़ा जुर्माना
एम‑आधार से अब फर्जी पहचान का पर्दाफाश—TTE होंगे डिजिटल जांच का प्रहरी
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक राष्ट्र, एक संविधान के महान सेनानी : हेमन्त खण्डेलवाल