क्रिकेट | विराट कोहली ने रांची के मैदान पर एक शानदार शतक जमाकर अपने फैंस को खुश कर दिया. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 135 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त ली. जहां इस शतक के दम पर विराट ने अपने फैंस को खुश होने की वजह दी, वहीं मैच खत्म होने के बाद उन्होंने एक ऐसा ऐलान कर दिया, जिसने उन्हीं प्रशंसकों को कुछ गम से भर दिया. तमाम अटकलों और रिपोर्ट्स के बीच विराट कोहली ने साफ कर दिया कि वो सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलेंगे और टेस्ट क्रिकेट में वापसी का कोई इरादा नहीं है.
रांची में रविवार 30 नवंबर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच के साथ विराट कोहली एक महीने बाद मैदान पर लौट रहे थे. उन्होंने वापसी करते ही पहले मैच में धुआंधार पारी खेली और अपना 52वां शतक जमाया. कोहली ने सिर्फ 120 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस पारी ने टीम इंडिया को 17 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. इस पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया |
टेस्ट क्रिकेट में वापसी की रिपोर्ट
संयोग से कोहली के इस शतक से कुछ घंटे पहले ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि BCCI हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गजों से फैसला बदलकर कुछ वक्त के लिए टेस्ट में लौटने की अपील कर सकता है. रिपोर्ट में बताया गया था कि विराट कोहली से संपर्क किए जाने के कोई स्पस्ट संकेत नहीं मिले हैं लेकिन एक पूर्व खिलाड़ी वापसी पर विचार कर सकता है. ऐसे में दिन भर इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही कि क्या टीम इंडिया की खस्ता हालत को बदलने के लिए कोहली या रोहित जैसे दिग्गज वापसी कर सकते है |
कोहली ने साफ-साफ कर दिया ऐलान
रांची वनडे के बाद अवॉर्ड लेने पहुंचे विराट कोहली से प्रेजेंटर हर्षा भोगले ने इसको लेकर सवाल भी पूछा. भोगले ने कहा, “आप क्रिकेट के एक ही प्रारूप में खेल रहे हो. क्या ये हमेशा ऐसे ही रहने वाला है?” इसके जवाब में कोहली ने साफ-साफ बोल दिया कि वो सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे. कोहली ने कहा, “ये हमेशा ऐसा ही रहने वाला है. मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेल रहा हूं.” यानि साफ है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला एक बार कर लिया तो अब वो उसे पलटने के बारे में सोच भी नहीं रहे |

More Stories
रांची ODI के बाद ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ…रोहित-गंभीर की ‘बहस’ की तस्वीरें वायरल, फैंस हैरान!
महिलाओं की स्टार सैलरी के सामने BPL खिलाड़ी की कमाई फीकी, चर्चा तेज
भारत के लिए जीते 2 वर्ल्ड कप, IPL में ट्रॉफी उठाई, फिर भी BPL में नहीं चुने गए